मिर्जापुर:जिले केकटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक के काउंटर से 8 जून को बैंक से 50 लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया था. इस सनसनीखेज घटना का पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में मंगलवार को खुलासा कर बताया कि 35 लाख रुपये मध्य प्रदेश के राजगढ़ जनपद के जंगल से बरामद किए गए हैं. जबकि घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.
एक्सिस बैंक से 50 लाख की चोरी में 35 लाख रुपये बरामद, आरोपी अभी भी फरार - tamil nadu
मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक के काउंटर से 8 जून को बैंक से 50 लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए 50 लाख रुपये में से 35 लाख रुपये मध्यप्रदेश के राजगढ़ जनपद से बरामद कर लिया. मगर पुलिस अभी तक नतो पूरे पैसे बरामद कर पाई है और न ही कोई आरोपी.
पत्रकार वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 50 लाख में से बरामद 35 लाख रुपए बरामद हुए हैं मगर आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है. खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कटरा कोतवाली स्थित एक्सिस बैंक के मुख्य शाखा में 8 जून को रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी एक करोड़ 6 लाख रुपए लेकर जमा करने आए थे. नोटों से भरे दो बैग में से एक बैग में रुपयों की गिनती कैश काउंटर पर कराई जा रही थी. जबकि दूसरा बैग को कंपनी के कर्मचारी ने अपने बगल में जमीन पर रखा हुआ था. वहीं, रुपये की गिनती के दौरान एक नोट के फटे होने के बाद कैशियर और कर्मचारी उस नोट को देखने लगे इसी बीच मौका पाकर पहले से ताक में बैठे आरोपी ने नोटों से भरा बैग लेकर निकल गया और बाहर खड़े दूसरे साथी के साथ मोटर साइकिल पर बैठ कर आराम से फरार हो गया. पूरा घटना क्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.
सीसीटीवी में कैद आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के जनपद राजगढ़ के कड़ियासासी के रूप में हुई. जिनका नाम कोकोसासी और कबीरसासी है. इनको पकड़ने के लिए जिला पुलिस के साथ सर्विलांस टीम ने भी कार्य शुरू कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी पर पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव से सटे जंगल पहुंचे, जहां उनके आने की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. तलाशी लेने पर पुलिस को वहां 35 लाख भरा हुआ एक बैग मिला. यह अपराधी इतने शातिर हैं कि मध्यप्रदेश के साथ आसपास के भी राज्यों में घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
कड़ियासासी गांव के अधिकांश लोग इसी पेशे में लिप्त
बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के जनपद राजगढ़ के कड़ियासासी गांव के अधिकांश घरवाले इसी पेशे में लिप्त हैं. यहां के लोग इसे अपनी रोजी-रोटी बना चुके हैं. यह लोग शादी बारात, बैंकों में घटना को अंजाम देते हैं. इनके नेटवर्क तमिलनाडु से लेकर कई प्रदेशों तक फैले हैं. हालांकि मिर्जापुर पुलिस ने दो आरोपियों की शिनाख्त कर ली है और जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है.