उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: RPF ने प्लेटफार्म पर मौलवी को पकड़ा, आठ बच्चों को लेकर जा रहा था कर्नाटक - आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार

मिर्जापुर में प्लेटफार्म पर RPF की टीम ने मौलवी को पकड़ा है. मौलवी आठ बच्चों को लेकर कर्नाटक जा रहा था. फिलहाल, उससे जीआरपी और RPF की टीम पूछताछ में जुटी है.

etv bharat
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Jul 25, 2022, 2:09 PM IST

मिर्जापुर: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को आठ बच्चों के साथ एक मौलवी को RPF की टीम ने पकड़ा है. यह मौलवी बिहार के अररिया से बच्चों को कनार्टक लेकर जा रहा था. फिलहाल बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्यों के सुपुर्द कर दिया गया है.

रविवार को पकड़े गए मौलवी से जीआरपी और RPF की टीम पूछताछ में जुटी है. मौलवी आठों बच्चों को कर्नाटक मदरसे में दाखिला कराने की बात कहकर ले जा रहा था. वहीं, स्टेशन पर आरपीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी. टीम को शक होने पर मौलवी से पूछताछ की गई थी. मौलवी ने बताया कि बिहार के अररिया जिले के अलग-अलग गांवों से बच्चों को कर्नाटक मदरसे में पढ़ाने के लिए ले जा रहा था. इस बात की जानकारी बच्चों के परिजनों को है. मिर्जापुर आरपीएफ की टीम कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन पर गश्त कर रही थी, तभी बिहार के मधोपुर निवासी मौलवी नसरूद्दीन आठ बच्चों लेकर स्टेशन पर बैठा दिखा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ जेल से नहीं भेजा गया था धमकी भरा पत्र: जेल अधीक्षक

आरपीएफ ने मौलवी नसरूद्दीन से प्रमाण मांगा. लेकिन, वह कोई कागज नहीं दिखा पाया. आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही बच्चों के परिजनों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी आठ बच्चें 10 से 12 साल की उम्र के हैं. फिलहाल, मौलवी से आरपीएफ थाने में पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details