मिर्जापुरः बहन से राखी बंधवाने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को रोडवेज बस ने रौंद दिया. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये हादसा अदलहाट थाना क्षेत्र के बाजार स्थित कर्मा रोड के पास की है.
मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर रविवार को अदलहाट बाजार स्थित कर्मा रोड के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से राखी बंधवाने जा रहे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनखरा गांव के रहने वाले सुरेश सिंह का बेटा दीपक साथ में चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के नींबूपुर गांव के गौतम पटेल का बेटा लक्की पटेल अदलहाट थाना क्षेत्र के भभुआर गांव में अपने मामा के यहां राखी पहुंचाने जा रहे थे. रास्ते में अदलहाट बाजार के करमा रोड के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पार करते वक्त वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही तेज रफ्तार बस के चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.