मिर्जापुर: प्रदेश में कोहरे का कहर लगातार जारी है. कोहरे के कारण देश और प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में जिले जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी के पास मिर्जापुर से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस कोहरे की वजह से कंटेनर से टकरा गई. हादसे में बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए. हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
घने कोहरे में रोडवेज बस और कंटेनर की भिड़ंत, 16 यात्री घायल - मिर्जापुर -प्रयागराज पर सड़क हादसा
यूपी के मिर्जापुर में मिर्जापुर से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस कोहरे की वजह से कंटेनर से टकरा गई. हादसे में बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से निकाला
जिगना थाना क्षेत्र के मिर्जापुर -प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला है. छाये कोहरे की वजह से मिर्जापुर से प्रयागराज सवारियों से भरी जा रही रोडवेज बस सामने से आ रही कंटेनर से जबरदस्त टक्कर हो गई. चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़कर बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला. बस में सवार 16 लोग घायल हो गए. जिसमें से तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
क्रेन से बस और कंटनेर को हटाया
सड़क पर ठंड का पहला कोहरा अपने साथ दुर्घटना की दस्तक लेकर आया है. शुक्रवार सुबह घना कोहरा होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रही. जिगना रन्नोपट्टी के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज एक कंटेनर में आमने सामने टक्कर हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां से तीन की हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. क्रेन की मदद से रोडवेज और कंटेनर को सड़क से हटाया गया. इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा.