उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत 12 यात्री घायल - सड़क दुर्घटना में एक की मौत

मिर्जापुर अदलहाट वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार को टेंपो पलटने से उसमें सवार एक वृद्ध की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं 12 अन्य सवारियां बुरी तरह घायल हो गईं. बताया जाता है कि वाराणसी जाने के लिए सभी लोग टेंपो में सवार थे. तेज रफ़्तार टेंपो जैसे ही अदलहाट कस्बे में पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया.

सवारियों से भरी तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, 12 घायल
सवारियों से भरी तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, 12 घायल

By

Published : Dec 12, 2021, 7:18 PM IST

मिर्जापुर :सवारियों से भरा तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को पुलिस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

बताया जाता है कि शेरवा मोड़ से टेंपो वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान अदलहाट बाजार के पास यह दुर्घटना घटी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है. मामले की जांच की जा रही है.

मृत शोभनाथ पाल की फाइल फोटो

मिर्जापुर अदलहाट वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार को टेंपो पलटने से उसमें सवार एक वृद्ध की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, 12 अन्य सवारियां बुरी तरह घायल हो गईं. बताया जाता है कि वाराणसी जाने के लिए सभी लोग टेंपो में सवार थे. तेज रफ़्तार टेंपो जैसे ही अदलहाट कस्बे में पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया.

इसमें सवार शोभनाथ की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 12 अन्य यात्री भी घायल हो गए. उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद अन्य लोगों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक मोबाइल पर बात कर रहा था.

यह भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री की पहल पर अजीमाबाद एक्सप्रेस का ठहराव अब मिर्जापुर-विंध्याचल में भी

उसी समय एकाएक कोई जानवर सड़क पर आ गया. उसे बचाने मे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया और यह इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक वृद्ध शोभनाथ पाल चंदौली जनपद के चकिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर ग्राम गांव के रहने वाले थे.

वर्तमान में वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत डाफी में मकान बनाकर रह रहे थे. वह रविवार को अदलहाट थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. टेंपो में सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में हादसा हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के मोबाइल से उसकी शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गई है. घटना के बाद चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने टेंपो को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details