उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Mirzapur: सर्विस लेन पर खड़ी ट्रक को बोलरो ने मारी टक्कर, 2 की मौत - मंडलीय जिला अस्पताल

मिर्जापुर में नेशनल हाईवे 7 मोहनपुर पहाड़ी के पास ट्रक को बोलरो ने मारी टक्कर. सर्विस लेन में ट्रक को खड़ा करके टायर सही कर रहे थे ट्रक ड्राइवर और खलासी. पड़री थाना क्षेत्र मोहनपुर पहाड़ी के पास हुए हादसे में हुई दोनों की मौत.

ट्रक को बोलरो ने मारी टक्कर
ट्रक को बोलरो ने मारी टक्कर

By

Published : Jan 17, 2022, 10:28 AM IST

मिर्जापुर: सर्विस लेन पर खड़ी ट्रक को देर रात तेज रफ्तार अज्ञात बोलरो ने टक्कर मार दिया. हादसे में ट्रक चालक व खलासी की मौत हो गई. चालक की मौके पर तो खलासी की जिला मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. घटना पड़री थाना क्षेत्र मोहनपुर पहाड़ी के पास की है.

यह भी पढ़ें- शहर में पिंक टॉयलेटों का बुरा हाल, कटिया फंसाकर ली जा रही बिजली


नेशनल हाईवे 7 मोहनपुर पहाड़ी के पास रविवार की रात लगभग 1 बजे ट्रक का टायर पंचर होने पर ट्रक ड्राइवर सर्विस लेन में ट्रक खड़ी करके टायर को खोल रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों को रौंद दिया. जिसमें ट्रक चालक रणजीत की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल खलासी विकास को मंडलीय जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.

चालक और खलासी दोनों मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम बनतरवां गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दे दी है और अज्ञात बोलेरो की तलाश में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि रविवार की देर रात लगभग एक बजे मोहनपुर के पास सड़क पर सर्विस लेन पर खड़ी ट्रक UP 63 AT 5971 का टायर खोला जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक रणजीत की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि खलासी विकास गंभीर रूप से घायल हो गए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अज्ञात बोलेरो की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details