हादसे के बारे में जानकारी देते सीओ अनिल पांडेय. मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. सवारियों से भरा एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि ऑटो में बैठीं तीन अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हादसा अहरौरा थाना क्षेत्र के मझवां गांव के पास हुआ.
मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा-सरिया मार्ग पर मझवां गांव के पास रविवार रात उस समय चीखपुकार मच गई जब सवारियों से भरा ऑटो पलट गया. ऑटो पलटने की घटना होते ही ग्रामीणों ने दौड़कर फंसी सभी सवारियों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने एक बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है सभी घायल बाजार से गांव वापस जा रहे थे. ऑटो जैसे ही मझवां गांव के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें लल्लन सिंह पटेल उम्र करीब-70 वर्ष, रामकुमार बिन्द उम्र करीब-28 वर्ष निवासी सरिया थाना अहरौरा और विशाल चौहान उम्र करीब-12 वर्ष रजनी उम्र करीब-37 वर्ष निवासी फुलवरिया थाना अहरौरा घायल हो गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भिजवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने लल्लन को मृत घोषित कर दिया.
तीन घायलों का इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. सीओ (नक्सल) अनिल पांडेय ने बताया कि ऑटो पलटने से एक की मौत हो गई है. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी की स्थिति सामान्य है. बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रविवार की 'काली' रात; लखनऊ में तीन बड़े सड़क हादसे ने ली तीन की जान