मिर्जापुर:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में तीन मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान शहर में सैकड़ों रिक्शा चालकों के सामने रोजी के साथ रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है. कुछ रिक्शा चालक घर चले गए हैं और कुछ रिक्शा मालिक के यहां पड़े रहते हैं. यदि कोई सरकारी अधिकारी आकर चार पूड़ी देकर जाता है तो उसे खाकर दिन काट लेते हैं.
शहर के पथरहिया फ्लाई ओवर के नीचे रहने वाले रिक्शा चालकों ने बताया कि गर्मी-सर्दी और बारिश चाहे जो मौसम हो हम दिनभर रिक्शा चलाते हैं. रिक्शा की कमाई से परिवार और अपना पेट पालते हैं. लॉकडाउन में रिक्शा निकलना संभव नहीं हो रहा है, जिससे परेशानी हो रही है. कोई सरकारी व्यक्ति आते हैं तो 4 पूड़ी और सब्जी दे जाते हैं तो हम खाकर यहीं पर दिन बिता लेते हैं. पहले हमारा परिवार तीन टाइम खाता था, लेकिन आज हमारा परिवार एक टाइम खाकर गुजारा कर रहा है.