मिर्जापुर :रेलवे विभाग के कॉपर का तार चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 11 चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर निर्माणाधीन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन में लगे कॉपर के तार को चुराकर महंगे दामों में बेचा करते थे. इस गिरोह में 25 हजार के इनामी बदमाश भी शामिल है, जो पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत प्रयागराज से चंदौली रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस रेलवे लाइन से कॉपर के लगे तारों को चुराया जा रहा था.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज से चंदौली तक जो निर्माणाधीन रेलवे की लाइन है. जिसे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कहा जाता है. कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि रेलवे लाइन पर लगे कॉपर का तार काट कर चोरी किया जा रहा है. इसी शिकायत पर टीम बनाकर जांच पड़ताल में मंगलवार की रात में एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद 10 बदमाशों को अन्य स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.