मिर्जापुर: शहरों और नगर निगमों के तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कूड़ा निस्तारण के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर (कूड़ा छटनी केंद्र) से अब गांवों की तस्वीर बदल रही है. कूड़ा निस्तारण और प्लास्टिक की समस्या से निजात पाने के लिए गांव में अलग-अलग कूड़ा रखने की व्यवस्था की गई है. इस अभियान के तहत कई गांव में रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर (कूड़ा छटनी केंद्र) बनाया गया है. इस क्रेंद्र की स्थापना के बाद स्वच्छता अभियान को एक नया आयाम मिल रहा है.
गांवों में घरों से निकलने वाला कूड़ा एक बड़ी समस्या बना हुआ था. इसके निस्तारण के लिए जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर (कूड़ा छटनी केंद्र) इसके निस्तारण में अहम भूमिका निभा रहा है. इसके चलते जनपद के गांवों में कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिल रही है. इस अभियान के तहत जिले की 20 ग्राम पंचायतों में रिसोर्स सेग्रीगेशन सेंटर (कूड़ा छटनी केंद्र) की व्यवस्था की गई है.
कूड़े का विभिन्न माध्यमों से निस्तारण
इस क्रेंद में गीला कूड़ा और सूखे कूड़े को रखने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. अब गांव वाले जागरूक होकर इसी में अलग-अलग करके कूड़ा रखते हैं. इसके भर जाने पर सफाई कर्मचारी आकर कूड़ा ले जाते हैं. सफाई कर्मी भी कूड़ा निस्तारण में लगे रहते हैं. सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर के माध्यम से गांव का कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा. इसके बाद रीसाइकलिंग करने योग्य कूड़े को संबंधित इकाइयों को भेज दिया जाएगा, जबकि शेष कूड़े का सेग्रीगेशन कर खाद और अगरबत्ती या कोई अन्य सामग्री बनाने में उपयोग किया जाएगा. इन उत्पादों की बिक्री की जाएगी.