उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी - मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2021 के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. मिर्जापुर जिले में अब प्रत्याशियों के बीच भाग दौड़ तेज हो गई है. प्रत्याशी मतदाताओं के घरों का चक्कर लगाना शुरू कर दिए हैं.

मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी
मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी

By

Published : Mar 3, 2021, 9:33 AM IST

मिर्जापुर :उत्तर प्रदेश मेंत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को आरक्षण सूची तैयार हो जाने के बाद सार्वजनिक कर दी गई है. आरक्षण सूची जारी होने के बाद कई भावी प्रत्याशियों के मंसूबों पर पानी फिर गया तो कई के चेहरे खिल उठे .सुबह से आरक्षण देखने के लिए शाम तक भावी प्रत्याशियों के समर्थक डीपीआरओ कार्यालय का चक्कर लगाते रहे.

अटकलों पर लगा विराम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर काफी दिनों से ऊहापोह का माहौल आखिरकार मंगलवार देर शाम समाप्त हो गया. जिला प्रशासन ने देर शाम तक चक्रानुक्रम के अनुसार आरक्षण जारी कर दिया. जिले के 12 ब्लॉकों के 809 ग्राम प्रधानों और 10471 ग्राम पंचायत सदस्य, 1092 क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत क्षेत्र के सदस्यों का आरक्षण जारी कर दिया गया है.

जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ अविनाश सिंह, अपर मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसोदिया और जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से आरक्षण जारी किया है. जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान पद के लिए 809 गांव में आरक्षण जारी किया गया है, जिसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 16 अनुसूचित जाति के लिए 178 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 215 महिला 127 और सामान्य वर्ग के लिए 273 पद आरक्षित किए गए हैं.

कितने सीटों पर होगा चुनाव

मिर्जापुर जनपद में 44 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होता है. इनका भी आरक्षण जारी कर दिया गया है. जिले में 12 ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव किए जाते हैं. जिले में 809 ग्राम प्रधान, 10471 ग्राम पंचायत सदस्य,1092 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 44 जिला पंचायत सदस्य, एक जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details