मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. एक ओर जहां मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है तो वहीं मिर्जापुर जिले में राहत देने वाली बात यह है कि यहां कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है. अभी तक यहां 42 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें से 35 डिस्चार्ज हो चुके हैं.
प्रदेश में जहां कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 60.30 प्रतिशत है, वहीं मिर्जापुर में यह 83 प्रतिशत है. सात कोरोना मरीज अभी बचे हुए हैं, जिनका सेम्फोर्ड स्कूल में बने कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है. खास बात यह है कि जनपद के पहले कोविड-19 अस्पताल विंध्याचल सीएचसी में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 100 प्रतिशत है. यहां पर कोरोना के 25 मरीज भर्ती थे, जहां सभी पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस चले गए हैं.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि जनपद में कोरोना के 42 मरीज अभी तक मिले हैं, जिसमें से 35 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं 7 भर्ती मरीजों का सेम्फोर्ड कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में रिकवरी रेट करीब 83 प्रतिशत है. विंध्याचल सीएचसी पहला कोविड-19 अस्पताल है, जिसमें 25 मरीज भर्ती थे और सभी स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. यहां पर 100 प्रतिशत रिकवरी रेट रहा.