मिर्जापुरः दरिंदे ने एक नाबालिग के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. नाबालिग बुधवार की शाम घर का सामान लेने बाहर गयी हुई थी. इसी दौरान एक दरिंदे ने उसे दबोच लिया और एक कमरे में बंद कर पूरी रात उसके साथ हैवानियत की.
दुकान पर सामान लेने गयी नाबालिग के साथ हैवानियत, आरोपी फरार - मिर्जापुर की क्राइम की ख़बर
मिर्जापुर के मड़िहान थाना इलाके में नाबालिग के साथ एक हैवान ने दरिंदगी की. नाबालिग बुधवार की शाम को घर से बाहर सामान लेने गयी थी.
ये है पूरा मामलाः
नाबालिग घर का सामान लेने एक दुकान पर गयी हुई थी. इसी बीच एक दरिंदे ने उसे दबोच लिया और एक कमरे में बंद कर उसके साथ दरिंदगी की. वे जब रात में सामान लेकर नहीं लौटी, तो देर रात काम से लौटे पिता ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच वो सुबह दरिंदे के चंगूल से बचकर घर वापस आ गयी. परिजनों के पूछने पर उसने सारा वाकया बताया. जिसके बाद नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है और आरोपी की खोजबीन में पुलिस जुट गयी है.