मिर्जापुर: एसपी अजय कुमार सिंह से रेप पीड़ित छात्रा ने इंसाफ की गुहार लगाई है. एसपी कार्यालय पहुंची छात्रा ने जैसे ही एसपी की गाड़ी देखी उसी के सामने आकर लेट गई. जिसके बाद एसपी ने गाड़ी से नीचे उतरकर उससे बातचीत की. जिसमें उसने बताया कि 30 मई को लखनिया दरी में कुछ लोग उसे उठाकर ले गए और उसके साथ रेप किया. जिसकी फरियाद उसने संबंधित थाना जमालपुर में किया. लेकिन कोई सुनवाई न होने पर वो न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने आई है.
एसपी की गाड़ी के आगे लेटी छात्रा
इंसाफ न मिलने पर सोमवार को पीड़ित छात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जैसे ही वो एसपी की गाड़ी देखी उसके सामने आकर लेट गई. उसके साथ परिजन भी मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक की गाड़ी के सामने लेटने पर साथ चल रही पुलिस दौड़ पड़ी. थोड़ी देर रुकने के बाद खुद एसपी अजय कुमार सिंह गाड़ी से उतरकर उसके पास आये और बातचीत की. छात्रा ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर दुकान है. जिसे वो देर शाम बंदकर वापस घर लौट रही थी. 30 मई को रास्ते में बोलेरो से आये पांच लोगों ने उसे उठा लिया और लखनिया दरी लेकर गए. जहां सभी ने मिलकर गैंगरेप किया. आपबीती सुन पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. दबंग घरवालों को रोजाना धमकी दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला थाना विवेचना कर रही है. आप महिला थाना जाइए. लेकिन छात्रा ने कहा कि उसकी सुनवाई कोई नहीं कर रहा है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने उसे जांच का भरोसा दिया और कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी.