मिर्जापुर:जनपद केकटरा कोतवाली क्षेत्र में एकसरकारी विभाग में कार्यरत महिला जूनियर इंजीनियर (female junior engineer) के साथ जल निगम के ठेकेदार ने घर में घुसकर रेप करने की कोशिश की. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
घर में घुसकर महिला जेई से ठेकेदार ने किया रेप का प्रयास, शोर मचाने पर भागा - कटरा कोतवाली क्षेत्र
मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के में एक विभाग में कार्यरत महिला जूनियर इंजीनियर (female junior engineer) से ठेकेदार ने घर में घुसकर जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर ठेकेदार भाग गया.
![घर में घुसकर महिला जेई से ठेकेदार ने किया रेप का प्रयास, शोर मचाने पर भागा etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16194687-thumbnail-3x2-images.jpg)
यह भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा का शिक्षक ने किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर किया निकाह फिर दिया तलाक
कोतवाली (Katra Kotwali) क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है. उसके पति का ठेकेदार दोस्त सोहैल खान उसके घर पर आता जाता रहता है. पति के गांव गए हुए थे. रात में ठेकेदार सुहैल खान घर पर आकर दरवाजा खटखटाया. पूछने पर ठेकेदार ने बताया कि कुछ काम है. दरवाजा खोलने पर वह अंदर से दरवाजा बंद कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इसके बाद उसने शोर मचा दिया, जिससे वह भाग गया. महिला के तहरीर पर कटरा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी ठेकेदार सुहैल खान की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- झाड़ियों में मिली युवक की सिर कटी लाश, पुलिस जांच में जुटी