मिर्जापुर: परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को इस बार ठंड से पहले स्वेटर वितरण करने का कार्यक्रम सरकार ने शुरु कर दिया गया है. इसी क्रम में प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने शनिवार को मिर्जापुर के पड़री कस्तूरबा विद्यालय में पहुंच कर सरकार के द्वारा दिए जा रहे, स्वेटरों को वितरण करने का कार्यक्रम शुरु कर दिया है.
मिर्जापुर: ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने बच्चों को बांटे स्वेटर - ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल
जिले के परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहे लगभग दो लाख 77 हजार बच्चों को ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आज स्वेटर वितरित किये. ऊर्जा राज्यमंत्री का कहना है कि सरकार का ये संकल्प है कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले और सर्दियों में इस बार उन्हें ठिठुरना न पड़े.
मिर्जापुर: ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने बांटे स्वेटर
स्वेटर वितरण करते समय के ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर हाल में ठंड से पहले सभी बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिया जाएं. साथ ही सरकार बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. योगी सरकार ने 30 नवंबर तक स्वेटरों को वितरण करने का आखिरी दिन बताया है. रमाशंकर सिंह पटेल का कहना है कि 30 नवंबर तक हर हाल में प्रदेश के सभी बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिया जाएगा.
प्रशासन के वायदे :
- रविवार को भी स्कूल खुलवा कर बच्चों को स्वेटर दिया जाएगा.
- जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल और बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वितरण किया जाएगा.
- शनिवार को 45,000 बच्चों को स्वेटर वितरित कर दिया गया है.
- मिर्जापुर हर ब्लाक में स्वेटर पहुंचना शुरू हो गया है.
- हमारी कोशिश है ठंड से पहले सभी बच्चों के शरीर पर स्वेटर हो.
- जनपद के 2,216 परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे करीब 2,77,000 बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाने हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST