मिर्जापुर : जिले में कांग्रेस का सामाजिक न्याय महासम्मेलन गुरुवार को आयोजित किया गया. महासम्मेलन में पंहुचे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि मोदी का विरोध तो शंकराचार्य भी कर रहे हैं. धर्म का ठेकेदारी करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
सामाजिक न्याय महासम्मेलन में पंहुचे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार किया. कहा कि कौन है बीजेपी, कौन है मोदी, जो हमें धर्म के खिलाफ कह रहे हैं. धर्म के खिलाफ मोदी हैं. आज उनका शंकराचार्य विरोध कर रहे हैं. राम मंदिर अधूरा है, इसलिए शंकराचार्य लोग विरोध कर रहे हैं. हम तो उनके भावना का समर्थन कर रहे हैं. पीएम मोदी में साहस है तो आकर बोलें कि यह चारों शंकराचार्य झूठ बोल रहे हैं. हमारी श्रद्धा होगी तो हम मंदिर जाएंगे. हमारे पंडित जब कहंगे शुभ मुहूर्त है, मंदिर जाना चाहिए हम उस पर विश्वास कर दर्शन करने जाएंगे.