उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हवाओं ने गलन बढ़ाई-बारिश ने ठंड, घरों में दुबके मिर्जापुर के लोग

मिर्जापुर में बदलते मौसम ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है. खराब मौसम के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इसका सीधा असर उनके कामकाज पर हो रहा है.

ETV BHARAT
सुबह से चल रही तेज हवाओं के बाद मिर्जापुर में हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त.

By

Published : Jan 9, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में सुबह से ही तेज हवाएं चलने और हल्के बादल दिखाई देने के बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई. झमाझम बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड में इजाफे के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं.

सुबह से चल रही तेज हवाओं के बाद मिर्जापुर में हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त.

असमय बारिश से सबसे ज्यादा तकलीफें दुकानदारों को उठानी पड़ रही हैं. बारिश के चलते लोग घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं, जिससे दुकानदारों को व्यापार में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

मौसम के बदले मिजाज ने बढ़ाई तकलीफ

  • तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है.
  • हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश ने तेजी पकड़ ली है.
  • शीतलहर के चलते लोग घरों में दुबके पड़े हैं.
  • इसका सीधा असर दुकानदारों के व्यापार पर पड़ रहा है.
  • कई इलाकों में ओले के साथ बारिश ने गलन बढ़ा दी है.

इसे भी पढे़ं- मिर्जापुर: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में एक की मौत, चार घायल

लालगंज और हलिया थाना क्षेत्र में ओले के साथ बारिश हुई. देर रात तक बूंदाबांदी भी जारी रही. लोगों ने बताया कि एक हफ्ते से भीषण ठंड से हम काफी परेशान थे. अब दो दिन से मौसम साफ होने के कारण थोड़ी सी राहत मिली थी, लेकिन बारिश और तेज हवाओं ने फिर से गलन बढ़ा दी है. शाम से बरसात शुरू हुई है. बंद होने के आसार कम ही लग रहे हैं, जिससे आने वाले समय में और ठंड बढ़ सकती है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details