मिर्जापुर:कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. इसके रोकथाम के लिए सरकार ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है. कई क्षेत्रों में शर्तों के साथ काम करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस बीच मिर्जापुर रेलवे शिरोपरि उपस्कर अनुसरण केंद्र में लापरवाही का मामला सामने आया है. हेल्पर और टेक्नीशियन का आरोप है कि ओएचई पार्टी लाइन दुरुस्त करने के साथ-साथ ट्रैकों की मरम्मत करने को लेकर कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक ही टावर वैगन में 20 से 25 लोग काम कर रहे हैं. इससे लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन से रेलवे कर्मचारी परेशान
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया है. इस लॉकडाउन के बीच कई क्षेत्रों के कामकाज में छूट दी गई है. वहीं रेलवे कर्मचारियों का आरोप है कि उनके कामकाज में किसी प्रकार के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वे लॉकडाउन का उल्लंघन करने को मजबूर हैं. कई बार उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. कर्मचारियों का कहना है कि परिवार चलाने की जद्दोजहद के कारण वे नौकरी करने को मजबूर हैं.