मिर्जापुर: कोरोना महामारी के चलते देशभर को लॉकडाउन किया गया है. यात्रियों के साथ-साथ रेलगाड़ियों के पहिए थम गए हैं. सिर्फ विशेष व्यवस्था के बीच माल गाड़ियों का आवागमन हो रहा है. ऐसे में प्रयागराज रेंज के डीआरएम अमिताभ प्रयागराज रेंज में आने वाले सभी स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं.
डीआरएम ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर भी पहुंचकर अपने रेल कर्मियों का हालचाल जाना. काम कर रहे अपने रेल कर्मियों की इन कठिन परिस्थितियों में हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करें. कोई परेशानी हो तो तत्काल संपर्क कर सकते हैं.