मिर्जापुर: विन्ध्याचल, वाराणसी और प्रयागराज मंडल की संयुक्त मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मध्य प्रदेश के होने वाले नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, वह एक परिवार की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय का लोकसभा चुनाव में प्रभाव पड़ेगा.
विंध्याचल के एक निजी लॉन में मंगलवार को विंध्याचल मंडल, वाराणसी मंडल और प्रयागराज मंडल की संयुक्त मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से पत्रकारों ने पूछा कि मध्य प्रदेश के होने जा रहे नए सीएम मोहन यादव का उत्तर प्रदेश में कितना प्रभाव पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि मोहन यादव भाजपा के कार्यकर्ता हैं. ग्राउंड लेवल से तीसरी बार चुने गए हैं. हमारी पार्टी एक राज्य के बारे में नहीं सोचती है. हम देश के बारे में सोचते हैं. प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि नेशन फर्स्ट, पार्टी सेकंड और परिवार थर्ड रहना चाहिए.
सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. एक परिवार की पार्टी नहीं है कि उस परिवार का ही आदमी बनेगा. समाज के सभी लोगों को प्रतिनिधित्व करते हुए नेतृत्व देने वाली भारतीय जनता पार्टी है. आवश्यकता के अनुसार पार्टी निर्णय करती है. उन्होंने कहा कि वे मीडिया से प्रार्थना करते हैं कि हमारा एक देश एक जन है इस भाव से आपको सोचना चाहिए. हर एक अच्छे कार्यकर्ता का प्रभाव हर राज्य पर पड़ता है. उत्तर प्रदेश में मोहन यादव का भी प्रभाव पड़ेगा और छत्तीसगढ़ के होने वाले नए सीएम विष्णुदेव साय का भी प्रभाव पड़ेगा.