मिर्जापुर:लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण समाप्त होने के बाद मिर्जापुर सीट पर वोट प्रतिशत में काफी बढ़ोत्तरी हुई. इस बार मिर्जापुर में 2014 का रिकॉर्ड टूट गया. पिछली बार 2014 में मिर्जापुर में 58.58 प्रतिशत वोट पड़ा था, जबकि इस बार 60.20 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
जानें, मत प्रतिशत बढ़ने के बाद मिर्जापुर के वोटरों की क्या है राय - अबकी बार फिर मोदी सरकार
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में मतदान संपन्न हुआ. इस सीट पर इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है. पिछली बार के मुकाबले इस बार मिर्जापुर में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. बता दें कि साल 2014 में मिर्जापुर में 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार यहां 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मत प्रतिशत बढ़ने के बाद बोले वोटर.
पिछली बार से ज्यादा हुआ मतदान
- मिर्जापुर में लोगों ने घरों से निकलकर वोट किया, जिसका असर वोटिंग प्रतिशत को लेकर देखने को मिला.
- साल 2014 के मुकाबले 2019 के लोकसभा चुनाव में अधिक वोट पड़ा.
- मिर्जापुर में पिछली बार 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं इस बार 60.20 प्रतिशत वोट पड़ा.
क्या कहते हैं मिर्जापुर के लोग
- मिर्जापुर के लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट किया है, इसलिए यहां मत प्रतिशत ज्यादा हुआ है.
- कुछ का कहना है कि अनुप्रिया पटेल का काम देखते हुए इस बार अधिक वोट पड़ा.
- कुछ लोगों ने कहा कि मोदी को दोबारा वापस लाने के लिए लोगों ने मतदान किया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST