उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुरः बारावफात जुलूस में दिखा देशभक्ति का रंग, सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रविवार को बारावफात पर जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया. इस दौरान सूरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यह जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

बारावफात पर निकाला गया जुलूस-ए-मुहम्मदी.

By

Published : Nov 10, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः अयोध्या फैसले के बाद जिले में रविवार को तिरंगे के साथ बारावफात का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की गई थी. साथ ही अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई थी.

बारावफात पर निकाला गया जुलूस-ए-मुहम्मदी.

निकाला गया बारावफातका जुलूस

  • जिले में रविवार को तिरंगे झंडे के साथ बारावफात पर जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया.
  • शहर के वासलिगंज से मदरसा अरबिया तक निकले इस जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त थी.

सूरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त

जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बारावफात के जुलूस के मार्गों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. इस दौरान जिले को 2 सुपर जोन, 5 जोन, 15 सेक्टर, 44 सब सेक्टर में बांटा गया. साथ ही इन सेक्टरों पर पुलिस और पीएसी की तैनाती भी की गई.

वहीं अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए कमिश्नर प्रीति शुक्ला, डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव, डीएम सुशील कुमार पटेल एवं एसपी धर्मवीर सिंह ने अति संवेदनशील नगर के गुडहट्टी चौराहा तथा मुकेरी बाजार में चक्रमण करने के साथ ही चौराहा पर बैठ कर जायजा लिया.

अराजक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया गया. वहीं पुलिस ने छतों और सड़क किनारे रखे ईंट और पत्थर तक को हटवा दिया.

इसे भी पढ़ें-आगरा में पेश की गई अमन-चैन की मिसाल, नहीं निकाला गया बारावफात जुलूस

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details