मिर्जापुर: सावन मास शुरू होते ही शिव भक्त कांवड़ यात्रा लेकर दूर-दराज शिव के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. शिव भक्तों को कांवड़ मार्ग पर किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए प्रशासन मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों का आना-जाना बंद कर दिया है. इससे जिले में उपभोक्ताओं को रसोई गैस की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. प्रयागराज प्रशासन ने कांवड़ यात्रा रोड के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के आने-जाने से रोक लगा दी है, जिससे आपूर्ति के रूप में गैस पहुंचने की संभावना मिर्जापुर में बहुत कम हो गई है. हफ्तों से लोग गैस एजेंसी आ रहे हैं, गाड़ी न पहुंचने से निराश होकर घंटों खड़े होकर वापस चले जा रहे हैं.
रूट डायवर्जन से बढ़ी परेशानी-
- प्रयागराज से वाराणसी जीटी रोड पर इस समय प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन कर दिया है.
- रूट डायवर्जन की वजह से मिर्जापुर में गैस नहीं पहुंच पा रही है, जिससे मिर्जापुर के गैस उपभोक्ता परेशान हैं.
- प्रतिदिन गैस एजेंसी लोग पहुंचते हैं, लेकिन गैस न मिलने से वापस चले जा रहे हैं.