मिर्जापुर: जिले में प्रियंका गांधी ने प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो करने पहुंची थी. इसी दौरान प्रियंका गांधी ने काफिला रोककर बच्चों से गुलदस्ता लिया. इसपर बच्चों का कहना है कि प्रियंका से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. कोई बड़ा नेता इतना जमीनी हो, यह पहली बार देखा, हम लोग उनसे काफी प्रभावित हुए हैं.
मिर्जापुर : प्रियंका ने काफिला रोककर बच्चों से लिया गुलदस्ता - मिर्जापुर न्यूज
जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो करने पहुंची. इसी बीच प्रियंका गांधी ने रास्ते में काफिला रोककर बच्चों से गुलदस्ता लीं.
प्रियंका ने काफिला रोककर बच्चों से लिया गुलदस्ता.
बच्चों ने क्या बोला
- प्रियंका गांधी का रोड शो डंकीनगंज से शुरू होकर बेलदार गिरधर चौराहा होते हुए वारसलीगंज संकट मोचन पर समाप्त हुआ.
- इस बीच रास्ते में बच्चे गुलदस्ता लेकर खड़े थे, बच्चों को देख प्रियंका गांधी ने गाड़ी को रोककर बच्चों से गुलदस्ता लीं और बच्चों से बात किया.
- बच्चे गुलदस्ता देकर बेहद खुश नजर आए, बच्चों को कहना है कि पहली बार इतने बड़े नेता ने हम लोगों के छोटे शहरों में आकर मिल रही हैं.
- प्रियंका गांधी से मिलकर हम लोग उन्हीं के लिए ही सोचेंगे.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST