मिर्जापुरः अदलहाट थाना क्षेत्र के कुंडाडीह में रविवार को खड़ी फसल पर जेसीबी चलाए जाने के मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी किसानों के समर्थन में आ गई हैं. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा है कि मिर्जापुर के किसानों ने मेहनत से अपनी फसल लगाई थी और भाजपा सरकार की पुलिस ने खड़ी फसल रौंद दी.
किसानों के साथ रहे किसान यूनियन के लोग
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले नाराज किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के लोग भी किसान के समर्थन में दिखे. किसान नेता प्रह्लाद ने कहा कि किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे.