उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आईटीआई संचालकों की हड़ताल - मिर्जापुर ताजा समाचार

यूपी के मिर्जापुर में आईटीआई छात्रों का रिजल्ट समय से घोषित न होने और अन्य कई कारणों को लेकर निजी आईटीआई के सैकड़ों संचालकों ने आईटीआई संयुक्त निदेशक कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

etv bharat
आईटीआई संचालकों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 7, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में आईटीआई छात्रों का रिजल्ट समय से न घोषित होने और अन्य कई कारणों को लेकर निजी आईटीआई के सैकड़ों संचालकों ने आईटीआई संयुक्त निदेशक कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक कॉलेजों में सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल और तालाबंदी जारी रहेगी.

आईटीआई संचालकों ने किया प्रदर्शन.

9 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

  • विंध्याचल मण्डल से आए निजी आईटीआई संचालकों ने शनिवार को आईटीआई संयुक्त निदेशक कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
  • निजी आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन के संचालकों ने 9 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक उनका कॉलेजों में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.
  • आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि निजी आईटीआई के लिए एक ही पोर्टल संचालित किया जाए.
  • आईटीआई संचालकों का कहना है कि वर्तमान में केंद्र और राज्य के दो पोर्टल संचालित हैं, जिसमें कई खामियां हैं.

आईटीआई संचालकों की मांगें

  • परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक निजी आईटीआई के लॉग-इन से ही परीक्षक की ओर से पोर्टल पर अंकित किया जाए.
  • छात्रों का रिजल्ट समय से ही जारी किया जाए.
  • रिजल्ट के अभाव में छूटे छात्रवृत्ति का फॉर्म फॉरवर्ड करने के लिए पोर्टल दोबारा खोला जाए.
  • छात्रों का नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि के संबंध में संशोधन की अनुमति संबंधित प्रधानाचार्य को दी जाए.
  • ग्रेडिंग जांच होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है. जांच के नाम पर होने वाले उत्पीड़न को तुरंत रोका जाए.
  • प्रशिक्षण संस्थाओं की जांच वर्ष में एक बार और भारत सरकार डीजीटी के ट्रेनिंग मैनुअल के अनुसार हो.


मांगे पूरी नहीं होती तो हम लोग का हड़ताल जारी रखेंगे. हम लोग 6 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल और सामूहिक तालाबंदी कर रहे हैं, जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
-रणजीत सिंह, जिला अध्यक्ष, निजी आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन

केवल मिर्जापुर की बात करें तो कुल 65 निजी आईटीआई विद्यालय हैं और उसमें लगभग 6000 बच्चे वर्तमान में पढ़ रहे हैं.
-बालेश्वर, मंडल अध्यक्ष, निजी आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details