मिर्जापुर: शुक्रवार को जिला न्यायालय मिर्जापुर में एक आरोपी को पेशी के लिए ले जाया गया था. तभी कैदी ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद वकील और पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया. मिर्जापुर कोर्ट परिसर में इस घटना से हड़कंप मच गया.
मिर्जापुर: पेशी के समय कोर्ट से भागा कैदी, वकील-पुलिस ने दबोचा - mirzapur court complex
मिर्जापुर कोर्ट परिसर से शुक्रवार को आरोपी ने पेशी से पहले भागने का प्रयास किया. तभी वहां मौजूद वकील और पुलिस ने उसे पकड़ लिया और न्यायालय के सामने पेश किया.
कोर्ट से भागे कैदी को वकील और पुलिस ने पकड़ा
शुक्रवार को जनपद न्यायालय मिर्जापुर में स्थित अपर जनपद न्यायाधीश पॉस्को एक्ट के न्यायालय में आरोपी भूपेंद्र सिंह की पेशी थी, लेकिन आरोपी ने पेशी से पहले ही कोर्ट परिसर से भागने का प्रयास किया. उसके बाद पुलिस और वकील ने उसे पकड़कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कोतवाली कटरा में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप