उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंग्लिश मीडियम नहीं यह है प्राइमरी स्कूल, ऐसे बदली इसकी सूरत

मिर्जापुर के भगेसर प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने अपनी मेहनत और लगन से स्कूल की सूरत बदल दी है. अब गांव का यह स्कूल किसी इंग्लिश मीडियम स्कूल से कम नहीं लगता. इसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार भी मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 14, 2022, 5:50 PM IST

मिर्जापुर: पहाड़ी विकासखंड का भगेसर प्राथमिक विद्यालय किसी इंग्लिश मीडियम से कम नहीं है. यहां के छात्रों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद और स्मार्ट क्लासेज कराई जाती हैं. बच्चे पढ़ाई करने के साथ ही न्यूज पेपर भी पढ़ते हैं, ताकि देश दुनिया की जानकारी मिलती रहे. स्कूली बच्चों से इंग्लिश में प्रश्न करने पर इंग्लिश में जवाब देते हैं. यह सब प्रधानाचार्य रविकांत द्विवेदी के प्रयासों से संभव हुआ है.

प्रधानाचार्य रविकांत द्विवेदी ने 2016 में जब चार्ज लिया था, तब यहां बच्चों का 95 बच्चों का एडमिशन था. आज बच्चों की संख्या बढ़कर 216 हो चुकी है. प्रधानाचार्य ने नई पहल करते हुए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक विद्यालय की सूरत ही बदल दी है. इसके लिए प्रधानाचार्य रविकांत द्विवेदी को उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार मिला है. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया है. पूरे प्रदेश में भगेसर प्राथमिक विद्यालय का द्वितीय स्थान रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने मेहनत करके प्राथमिक विद्यालय स्कूल की सूरत बदल दी है. 2016 में यहां पर 95 थे, मेहनत करके प्रधानाध्यापक ने 216 बच्चों की संख्या पहुंचा दी है. 8 घंटे ड्यूटी के बाद भी रविकांत स्कूल के बच्चों और स्कूल के लिए समर्पित रहते हैं. रवि कांत द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय भगेसर में 15 अक्टूबर 2016 में चार्ज लिया था. उनको राज्य स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार 2018, मेरी उड़ान प्रतियोगिता 2019, आओ पढ़े आओ बढ़े कहानी पुरस्कार 2020, राज्य आइसीटी पुरस्कार 2021, राज्य उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार 2021, राज्य स्तर पर नवाचार पुरस्कार 2021 जैसे उपलब्धियां हासिल की है.
स्कूल परिसर में फुटबॉल खेलते हुए बच्चे

यह भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों की भ्रष्टाचार, महज 9 महीने में टूट गया लाखों का फर्नीचर

इसके अलावा हंड्रेड डेज रीडिंग कैंपेन के कवर पेज पर भगेसर स्कूल की गतिविधियां प्रकाशित की गई हैं. साथ ही वर्ष 2017, वर्ष 2019, वर्ष 2022 में स्पीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के लिए जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया है. वर्ष 2015, 2016, 2017 और वर्ष 2011 में राज्य स्तर पर सम्मानित होने के साथ ही वर्ष 2019 में खेल रत्न से सम्मानित हो चुके हैं.

पढाई करते हुए स्कूल के बच्चे

जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय भगेसर 2016 में खंडहर था. बच्चों की उपस्थिति भी बहुत कम थी, लेकिन 2016 के बाद स्कूल की तस्वीर बदल गई है. स्कूल हरा भरा है. बच्चों की उपस्थिति भी अच्छी खासी है. बच्चों के खेलने की व्यवस्था और स्मार्ट क्लासेज हैं. स्कूल में लाइब्रेरी हैं और प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हुए प्रिंसिपल रविकांत

यह भी पढ़ें-पढ़ाई के दौरान अचानक छत से गिरा मलबा, टीचर और छात्र घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details