उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऐसा प्राइमरी स्कूल, जहां बारिश होने पर कर दी जाती है छुट्टी

उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान के तहत 'सब-पढ़े, सब-बढ़े' को लेकर जुलाई महीने में प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है. वही मिर्जापुर में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है, जहां बारिश होते ही स्कूल बंद कर दिया जाता है.

बारिश में बंद हो जाता है यह प्राइमरी स्कूल.

By

Published : Jul 29, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: सर्व शिक्षा अभियान के तहत 'सब-पढ़े, सब-बढ़े' को लेकर जुलाई महीने में प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिले में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है, जहां बारिश होते ही स्कूल बंद कर दिया जाता है.

बारिश में बंद हो जाता है यह प्राइमरी स्कूल.

बारिश की वजह से प्राथमिक विद्यालय बंद-

  • मिर्जापुर में बैरिस्टर इमाम बेसिक प्राइमरी पाठशाला, जो नगर के रामबाग में स्थित है.
  • अगर पढ़ाई के दौरान बारिश शुरू हो जाए तो इस स्कूल में छुट्टी कर दी जाती है.
  • एक रूम होने के कारण टीचर भी इसी में बैठते हैं.
  • रसोईया भी इसी में बैठती हैं और खाना भी बनाया जाता है.
  • पूरा कमरा सामानों से भरा हुआ है.
  • कमरे में बच्चों को बैठने तक की जगह नहीं है.
  • बारिश नहीं होती तो बच्चों को बाहर बैठाकर पढ़ा दिया जाता है.
  • बारिश होते ही बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है.
  • बच्चों की संख्या यहां पर लगभग 68 है.
  • एक टीचर, एक शिक्षामित्र और एक रसोईयां यहां तैनात है.

इस विद्यालय के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं. नगर पालिका से हमने जगह की मांग की है. जगह न होने से यह दिक्कतें आ रही है. एकल कक्ष के लिए पैसे भी पड़े हैं, लेकिन स्थान न मिलने वजह से हम यहां बनवा नहीं पा रहे हैं.
-प्रवीण कुमार तिवारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

स्कूल को देखने कई बार अधिकारी आए और देखें भी, लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है. हम लोग यहीं पर पढ़ाते हैं. बारिश होने पर छुट्टी कर देते हैं. क्योंकि एक ही कमरा है उसमें भी समान रखा है.
-संगीता,शिक्षा मित्र,अध्यपिका

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details