मिर्जापुर: सर्व शिक्षा अभियान के तहत 'सब-पढ़े, सब-बढ़े' को लेकर जुलाई महीने में प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिले में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है, जहां बारिश होते ही स्कूल बंद कर दिया जाता है.
बारिश की वजह से प्राथमिक विद्यालय बंद-
- मिर्जापुर में बैरिस्टर इमाम बेसिक प्राइमरी पाठशाला, जो नगर के रामबाग में स्थित है.
- अगर पढ़ाई के दौरान बारिश शुरू हो जाए तो इस स्कूल में छुट्टी कर दी जाती है.
- एक रूम होने के कारण टीचर भी इसी में बैठते हैं.
- रसोईया भी इसी में बैठती हैं और खाना भी बनाया जाता है.
- पूरा कमरा सामानों से भरा हुआ है.
- कमरे में बच्चों को बैठने तक की जगह नहीं है.
- बारिश नहीं होती तो बच्चों को बाहर बैठाकर पढ़ा दिया जाता है.
- बारिश होते ही बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है.
- बच्चों की संख्या यहां पर लगभग 68 है.
- एक टीचर, एक शिक्षामित्र और एक रसोईयां यहां तैनात है.