उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवार के साथ राष्ट्रपति ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया - मिर्जापुर समाचार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर करीब दो बजे मिर्जापुर पहुंचे. राष्ट्रपति का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मिर्जापुर की सासंद अनुप्रिया पटेल ने किया. इसके बाद राष्ट्रपति ने सपरिवार मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Mar 14, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:47 PM IST

मिर्जापुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार दोपहर करीब दो बजे मिर्जापुर पहुंचे. राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर अष्टभुजा पहाड़ी हेलीपैड पर उतरा. यहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मिर्जापुर की सासंद अनुप्रिया पटेल और राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने किया. इसके बाद परिवार के साथ राष्ट्रपति अष्टभुजा गेस्ट हाउस पहुंचे, यहा भोजन और विश्राम कर मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचें. यहां राष्ट्रपति ने सपरिवार मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विंध्य कॉरिडोर के कार्यों को भी राष्ट्रपति को दिखाया.

राष्ट्रपति पद पर रहते हुए पहली बार पहुंचे रामनाथ कोविंद
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विंध्याचल से गहरा लगाव है. वह राष्ट्रपति पद से पहले आर एसएस के पदाधिकारी रहते हुए हर नवरात्र में श्रीसारस्वत खत्री धर्मशाला में रहकर मां विंध्यवासिनी की 9 दिन तक पूजा-अर्चना करते हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार सपरिवार पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया है.

सीएम ने विंध्य ब्लैक राइस का किया शुभारंभ
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्य ब्लैक राइस ( काला चावल) का शुभारंभ किया. मिर्जापुर जिलें में इस बार 250 किसानों ने करीब 250 हेक्टेयर में 2500 कुंतल काले चावल का उत्पादन किया है. इस दौरान सांसद अनुप्रिया पटेल, ऊर्जा राज्यमंत्री रामाशंकर सिंह पटेल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह समेत कई आलाधिकारी उपस्थित भी रहे.

राष्ट्रपति पहुंचे मिर्जापुर.


वनवासी समागम में हुए शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को सोनभद्र पहुंचे. यहां उन्होंने बभनी के सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ में आयोजित वनवासी समागम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वनवासी समागम को संबोधित किया. राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद अनुप्रिया पटेल ने किया.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details