उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी के आगमन की तैयारी शुरू, मिर्जापुर वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात - 21 नवंबर को मिर्जापुर में सीएम योगी का आगमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 21 नवंबर को मिर्जापुर आगमन को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. सीएम जनपद में 2221 करोड़ की लागत से जल शक्ति परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी.

By

Published : Nov 17, 2020, 7:37 AM IST

मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 21 नवंबर को जनपद आगमन लगभग तय हो चुका है. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. सीएम जनपद को सबसे बड़ी सौगात देने आ रहे हैं. वह 2221 करोड़ की लागत से जल शक्ति परियोजना का शुभारंभ करेंगे. साथ ही और कई सौगातें दे सकते हैं. मुख्यमंत्री के आने की सूचना को लेकर अधिकारी भी जिले में कराए गए विकास कार्यों सहित अन्य कार्य की अधूरी फाइलों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर को शहर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में उतरेंगे. यहां से वह सीधे मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए विंध्याचल जाएंगे. पूजा पाठ करने के बाद वापस महुवरिया जीआईसी मैदान एक जनसभा को संबोधित करेंगे और यहीं पर परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. सीएम के कार्यक्रम के दौरान यहां से लेकर विंध्याचल तक आवागमन बाधित रहेगा. नगर के पुलिस लाइन परेड से होते हुए जंगी रोड के रास्ते विंध्याचल जाएंगे. सीएम की सुरक्षा के लिए गैर जनपदों से भी पुलिस की मांग की गई है.

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी.

मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचकर हेलीपैड निरक्षण किए. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के अभियंता से बात कर तत्काल हेलीपैड की मरम्मत कराने का निर्देश दिए. साथ ही जीआईसी मैदान में बनने वाले मंच की जानकारी पहुंच कर ली. जिला प्रशासन के साथ लखनऊ से आई टीम ने भी पुलिस लाइन परेड से लेकर जीआईसी मैदान तक होने वाले कार्यक्रम के स्थानों को देखा. मुख्यमंत्री जनपद के 1605 गांव में 2221.65 करोड़ की लागत से पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए राज्य पेयजल और स्वच्छता मिशन योजना का शुभारंभ करेंगे. कयास लगाया जा रहा है कि विंध्याचल में बन चुके रोपवे और मोहनपुर पहाड़ी पर बनने वाले बायोडायवर्सिटी का शुभारंभ कर सकते हैं. इसके अलावा कई शिलान्यास और उद्घाटन कर मुख्यमंत्री जनपद को सौगात दे सकते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर को मिर्जापुर में जलशक्ति योजना के साथ और कई शिलान्यास और उद्घाटन अपने दौरे के दौरान कर सकते हैं. हालांकि इस योजना का पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. सीएम मिर्जापुर में तथा जिले के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में योजना का शुभारंभ करेंगे. इस संबंध में स्वच्छ पेयजल मिशन के डायरेक्टर सुरेंद्र राव ने लखनऊ से अपने 8 सहयोगियों के साथ कार्यक्रम स्थल जीआईसी मैदान सहित पुलिस लाइन परेड के अलावा कई स्थानों का निरीक्षण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details