मिर्जापुर:जिले में गंगा का जलस्तर लगातार हो रही वृद्धि से निचले इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं. गंगा खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं. प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर बाढ़ का पानी आने से आवागमन प्रभावित हो गया है. वाहन पूरी तरह से रोक दिए गए हैं, लोग पैदल जरूरी काम के लिए इस पार से उस पार आ जा रहे हैं.
80 से अधिक गांवों में पहुंचने के लिए हो रही हैं दिक्कतें
गंगा के जलस्तर शनिवार दोपहर 77.910 मीटर पार पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 77.724 मीटर है. अभी भी गंगा आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे बढ़ रही हैं. इसके वजह से प्रयागराज आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क के बंद होने के कारण छानबे ब्लॉक के 80 से अधिक गांव में पहुंचने के लिए 30 किलोमीटर का चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है.