मिर्जापुर:10,000 रुपए से ज्यादा बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है. मिर्जापुर में ऐसे बकायेदारों की संख्या 2 लाख 95 हजार से अधिक है. सूची तैयार कर ली गई है. नोटिस भेजकर दिन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर बिजली काटी जा रही है. शहरी क्षेत्र में 142 करोड़, ग्रामीण क्षेत्र में 1591 करोड़ बिजली बिल बकाया है. सभी उपभोक्ताओं से वसूलने का अभियान शुरू कर दिया गया है.
मिर्जापुर में बकायेदारों की काटी जा रही बिजली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद प्रदेश में बिजली विभाग ने सरकारी विभागों और नेताओं के साथ सामान्य लोगों का बकाए होने की वजह से विद्युत कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है. इसके लिए अभियान चलाकर और छापेमारी कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं. विभाग की इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. शासन के इस निर्देश के बाद बिजली विभाग सक्रिय हो गया है.
जिले में विभाग ने नेताओं के साथ सामान्य लोगों की सूची तैयार कर ली है. सभी को नोटिस के साथ सूचित किया जा रहा है कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 10000 रुपए से ऊपर है, वह जमा कर दें, नहीं तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे. जनपद मिर्जापुर में बकायेदारों की बात करें तो 295000 ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता हैं. 18770 शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता हैं. यह सभी 10000 के ऊपर के बकायेदार हैं. पैसे की बात करें तो 1591 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं पर बकाया है. 142 करोड़ शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के ऊपर है.
पढ़ें-विश्व शांति के लिए 26 सालों से विंध्य पर्वत पर साधना कर रहे हैं बीजेपी विधायक
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहूलियत के लिए बिल जमा करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. साथ ही सीएससी केंद्र खोले गए हैं. वहां भी ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता जमा कर सकते हैं. चोरी पर अंकुश लगाने के लिए मास रेड भी किया जा रहा है. शनिवार और रविवार को फिक्स किया गया है. मास रेड करने के लिए जिससे चोरी की संभावना कम हो. बिजली विभाग अधिक से अधिक बिल सुनने की पूरी तैयारी कर रही है, जिससे वक्ताओं को अच्छे बिजली मिल सके.