मिर्जापुर: लॉकडाउन में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार गरीब लोगों के बैंक खातों में पैसे भेज रही है, जिससे कि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. पैसे निकालने के लिए बैंकों पर भीड़ लग रही है. बैंकों पर भीड़ कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए डाकघरों का सहारा लेना पड़ रहा है.
मिर्जापुर के सभी डाकघरों पर अब कोई भी लाभार्थी जाकर पैसा निकाल सकता है. चाहे किसी भी बैंक का क्यों न हो. एक बार में 10 हजार रुपये तक निकाला जा सकता है. इसके लिए लाभार्थी को बैंक पासबुक, मोबाइल और आधार कार्ड डाकघर ले जाना है. ज्यादातर डाकघर 3 किलोमीटर के अंदर हैं, जिससे भीड़ भी कम हो जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जा सकता है.