उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर : लॉकडाउन के चलते 1 अप्रैल से मुफ्त मिलेगा गरीबों को अनाज - coronavirus safety

पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के लिए कोई संकट न खड़ी हो जाए उनको पर्याप्त मात्रा में खाद्यान उपलब्ध हो सके इसके लिए मिर्जापुर में 1 अपैल से उन्हें निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा.

जानकारी देते जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद .
जानकारी देते जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद .

By

Published : Mar 28, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:देश को कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 21 दिन तक लॉकडाउन किया गया है. कामकाज पूरी तरह से बंद है. दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वालों के सामने पेट पालने का संकट खड़ा न हो, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए शासन ने 1 अप्रैल से निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अंतोदय कार्ड धारकों, मनरेगा जॉबकार्ड धारकों, दिहाड़ी मजदूरों के अलावा श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को भी निशुल्क राशन देने 1 अप्रैल से जा रही है.

जानकारी देते जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद.
जिले में अंत्योदय के 69665, मनरेगा के 128000, श्रम विभाग के 41000 और छूटे हुए दिहाड़ी मजदूरों को भी राशन कार्ड बनाया जा रहा है. अंत्योदय, मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग पंजीकृत श्रमिकों को निशुल्क राशन की सुविधा देने के लिए सूची 29 मार्च तक तैयार करने की फैसला लिया गया है. जिससे 1 अप्रैल से राशन वितरण कराया जा सके. इस कार्य योजना के लिए जिला पूर्ति विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं.जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद ने बताया कि शासन से कोटेदारों के संबंध में निर्देश आया है कि 1 अप्रैल से अंत्योदय के जितने कार्ड धारक हैं, उनको खाद्यान्न निशुल्क देंगे. इसके अलावा जितने भी जॉब कार्ड धारक हैं उनके भी राशन कार्ड बने हुए हैं उनको राशन कार्ड निशुल्क देंगे. श्रमिक जो हैं पंजीकृत श्रम विभाग में वह प्रूफ देते हैं तो उनको भी हम खाद्यान्न फ्री देंगे. इस समय जो भी दिहाड़ी मजदूर किसी कारण बस छूट गए हैं, राशन कार्ड नहीं बना पाए हैं, उनके भी राशन कार्ड सर्च करके बनाए जा रहे हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details