मिर्जापुर: यूपी में कल तेरह लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. जिसके लिए जिला प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मिर्जापुर में कल होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए पॉलिटेक्निक से पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया हैं. 2089 बूथों पर वोट डाले जाएंगे जिसमें 18 लाख 42 हजार 402 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यूपी की 13 सीटों पर होगा मतदान...
- मिर्जापुर लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण में कल मतदान होना है. जिले में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- 20000 कर्मचारियों को लगाकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की निगरानी में मतदान होगा.
- प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान के लिए बूथ पर पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई हैं.
- कुल 1842400 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें से 971042 पुरुष मतदाता हैं जबकि 871360 महिला मतदाता हैं.