उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: मिर्जापुर सहित यूपी की तेरह सीटों पर मतदान कल, संवेदनशील बूथों पर ड्रोन की रहेगी नजर

लोकसभा चुनाव अपने आखिरी दौर पर है. कल मिर्जापुर सहित यूपी की तेरह सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गये हैं.

मिर्जापुर में आखिरी चरण के लिए मतदान कल होगा.

By

Published : May 19, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: यूपी में कल तेरह लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. जिसके लिए जिला प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मिर्जापुर में कल होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए पॉलिटेक्निक से पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया हैं. 2089 बूथों पर वोट डाले जाएंगे जिसमें 18 लाख 42 हजार 402 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मिर्जापुर में आखिरी चरण के लिए मतदान कल होगा.

यूपी की 13 सीटों पर होगा मतदान...

  • मिर्जापुर लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण में कल मतदान होना है. जिले में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
  • 20000 कर्मचारियों को लगाकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की निगरानी में मतदान होगा.
  • प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान के लिए बूथ पर पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई हैं.
  • कुल 1842400 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें से 971042 पुरुष मतदाता हैं जबकि 871360 महिला मतदाता हैं.

सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क...

  • जनपद में कुल 2089 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं जिसमें 129 वन रेबल और 152 संवेदनशील बूथ हैं. इन सभी बूथों पर अर्ध सैनिक बलों की निगरानी रहेगी.
  • मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को 21 जोन और 145 सेक्टर में बांटा गया है. जहां पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. कुल 3641 पीठासीन अधिकारी लगाए गए हैं.
  • सुबह 7:00 बजे से जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र मझवा छानबे शहर चुनार और मड़िहान में मतदान शुरू होगा.


संवेदनशील मतदान स्थल पर बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं . किसी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी . सभी शांतिपूर्ण तरीके से वोट दें. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनपद में हमारे एक अधिकारी और बूथ एरिया के स्कूली बच्चे डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मतदान की अपील करेंगे.


अनुराग पटेल, जिला निर्वाचन अधिकारी, मिर्जापुर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details