मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आई महिला के साथ पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने से नाराज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. दर्शन करने आई महिला ने पुलिसकर्मी की शिकायत सोमवार रात में थाना प्रभारी से की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की.
विंध्याचल धाम में सोमवार देर रात दर्शन पूजन करने के बाद महिलाओं ने बंगाली चौराहे पर गश्त कर रहे थाना प्रभारी को देखकर परिवार के साथ रुककर शिकायत की कि मां विंध्यवासिनी मंदिर की निकासी द्वार पर पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि दर्शन करने के लिए पूरा परिवार खड़ा था. जैसे ही दर्शन करने के लिए मां के सामने पहुंचे तो निकास द्वार पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने बाल पकड़ कर खींच लिया. इसके चलते ठीक से मां के दर्शन भी नहीं हो पाए. सड़क पर बदसलूकी और अभद्र व्यवहार की पीड़ा बताते महिलाओं को देख थाना प्रभारी ने कहा कि दोबारा दर्शन आप लोग चलिए हम कराते हैं. लेकिन, महिलाओं ने मना कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की.