मिर्जापुर:देहात कोतवाली के कोटवां पांडेय गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब शनिवार को बाल विवाह कराने की खबर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी को मिली. जिसके बाद शक्ति त्रिपाठी देहात कोतवाल प्रभारी विजय चौरसिया व बरकछा चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंची और वैवाहिक कार्यक्रम को रुकवाया. जहां पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया.
ये है मामला
मैनपुरी जिले से शनिवार को मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के कोटवां पांडेय में एक बारात आई थी. जहां लड़की पक्ष के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे. वहीं बाराती भी सामान खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे. बताया जा रहा था कि लड़की नाबालिग है. मुखबिर की सूचना पर महिला कल्याण विभाग की टीम पुलिस के साथ विवाहस्थल पर पहुंची और शादी को रुकवाया गया. लड़की की उम्र लगभग 15 वर्ष तो लड़के की उम्र 20 साल से अधिक बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.