उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: किसानों के समर्थन में कांग्रेस की सत्याग्रह पदयात्रा, पुलिस ने रोका - jharkhand assembly result

यूपी के मिर्जापुर में किसान नेशनल हाईवे 7 के लिए अधिग्रहण की गई जमीन का उचित मुवाअजा नहीं देने को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. वहीं कांग्रेस ने किसानों की समस्या को लेकर सत्याग्रह पदयात्रा निकाली है.

etv bharat
किसानों को न्याय दिलाने के लिए मैदान में कांग्रेस .

By

Published : Dec 23, 2019, 4:41 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: नेशनल हाईवे 7 वाराणसी से मध्य प्रदेश हनुमना बॉर्डर तक चौड़ीकरण में किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई. अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा नहीं दिए जाने को लेकर किसान आंदोलन पर कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने आंदोलित किसानों का समर्थन किया है. कांग्रेस ने किसानों की समस्या को लेकर सत्याग्रह पदयात्रा निकाली. यह सत्याग्रह पदयात्रा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में ड्रमंडगंज से शुरू होकर वाराणसी तक जाएगी.

किसानों को न्याय दिलाने के लिए मैदान में कांग्रेस .

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

सत्याग्रह पदयात्रा के पांचवें दिन जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों और कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. पुलिस ने उन्हें डंकिनीगंज में रोक लिया. इससे नाराज कांग्रेसी सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं नगर मजिस्ट्रेट के पहुंचने पर ज्ञापन सौंपकर आगे के लिए सत्याग्रह पदयात्रा दोबारा शुरू की. यह पदयात्रा 28 दिसंबर को वाराणसी मिनी पीएमओ पर ज्ञापन सौंपकर समाप्त की जाएगी.

किसानों को न्याय दिलाने मैदान में कांग्रेस
कांग्रेसियों का कहना है कि 2013 में भूमि अधिग्रहण कानून बना था. उसमें उचित मुआवजा देने का प्रावधान है. उसे वर्तमान सरकार दरकिनार कर किसानों के साथ अन्याय कर रही है. किसानों को न्याय दिलाने के बाद ही कांग्रेस पार्टी शांत बैठेगी.

झारखंड में किसानों ने सरकार बदल कर दिखाया है. उसी तरह से यदि सरकार यहां ध्यान नहीं देती है तो सरकार का ऐसा ही हश्र होगा.
-ललितेश पति त्रिपाठी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details