मिर्जापुर:लॉकडाउन के दौरान चुनार से फैक्टी में काम करने वाले 50 मजदूर पैदल अपने घर सीतापुर निकल लिए. वहीं मजदूरों के पैदल जाने कि सूचना पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुची पुलिस ने मजदूरों को भोजन करा कर वापस बस से फैक्ट्री भेजा.
जिले में लॉकडाउन के दौरान चुनार के हैंडलूम फैक्ट्री में काम करने वाले 50 मजदूर पैदल ही अपने घर सीतापुर के लिए निकल लिए. मजदूरों के पैदल जाने कि सूचना पर हड़कंप मच गया.वहीं जानकारी होने पर पुलिस ने मजदूरों को रोका और उन्हें रोडवेज बस स्टैंड ले आई, जहां पुलिस ने सभी मजदूरों को रोडवेज बस स्टैंड पर खाना खिलाया. फिर सभी मजदूरों को वापस बस से चुनार उसी फैक्ट्री में भेज दिया.
लॉकडाउन का असर: मिर्जापुर में पैदल घर जाते 50 मजदूरों को पुलिस ने रोका, कराया भोजन
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिन तक लॉकडाउन किया गया है. इसी बीच मिर्जापुर जिले में फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर पैदल ही सीतापुर के निकल गये, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में रोककर भोजन कराया.
लॉकडाउन में पैदल घर जाते हुए 50 मजदूरों को पुलिस ने रोका
इसे भी पढ़ें:प्रशासन ने तय किए फल-सब्जी व खाद्य पदार्थों के दाम, कालाबाजारी की तो खैर नहीं
वंही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इन मजदूरों को वापस फैक्ट्री भेजा जा रहा है.साथ ही इनके खाने-पीने की व्यवस्था फैक्ट्री मालिक को कराने के लिए बोला गया है. अगर वह नहीं करा पाते तो पुलिस इनके खाने-पीने का इंतिजाम करेगी. वहीं खाने को लेकर इन्हें कोई परेशानी मजदूरों को होती है, तो फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST