मिर्जापुर: राजगढ़ बाजार से दिनदहाड़े अपहरण किए गए किसान को पुलिस और एसओजी टीम ने ढूंढ लिया है. किसान के अपहरण में मदद करने वाले आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही है. चुनार थाना क्षेत्र के जमालपुर माफी से पुलिस ने सपा नेता सहित छह लोगों को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहरण में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो, दो बाइक और पिस्टल भी बरामद की है. एएसपी महेश सिंह अत्री ने इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में दी.
राजगढ़ बाजार में शनिवार को किसान छोटेलाल का अपहरण हो गया था. छोटेलाल किसान अपने साथी मुन्नार के साथ दादरा बाजार की तरफ जा रहा था. वह जैसे ही कर्बला के पास पहुंचा, वैसे ही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो में बैठे अज्ञात लोगों ने जबरन छोटेलाल को बैठा लिया. मुन्नार ने इसकी जानकारी छोटेलाल के घर पर दी. छोटेलाल के भाई ने राजगढ़ पुलिस चौकी पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी. पुलिस मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर जलालपुर माफी सुभाष सिंह के ट्यूबेल से छोटेलाल को सकुशल ढूंढ लिया.
इस मामले में पुलिस ने सपा नेता शैलेश पटेल सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि शैलेश पटेल समाजवादी पार्टी के मड़िहान विधानसभा अध्यक्ष भी हैं. शैलेश पटेल पर छोटेलाल ने पहले भी अपने बेटे के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया था. इसी पुराने मामले को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई. हालांकि, किसान का बेटा अभी भी लापता है. शैलेश पटेल के साथ ही तरुण विश्वकर्मा ददरा मड़िहान, कमला उर्फ मंगल पांडे बरौधा कटरा कोतवाली, देवेंद्र सिंह सरेया थाना पडरी, पुन्नू उर्फ विमलेश देवपुरा पहाड़ी थाना मड़िहान, सुभाष सिंह उर्फ नागेंद्र सिंह जलालपुर माफी थाना चुनार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.