मिर्जापुर: मिर्जापुर पुलिस को चुनाव के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 45 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. चुनावी में प्रत्याशियों की रुपया और शराब से वोट बटोरने की मंशा को लेकर पुलिस महकमा सतर्क है.
मिर्जापुर में विधानसभा चुनाव सातवें चरण में 5 सीटों पर होगा. चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही मतदाताओं को रिझाने का भी काम शुरू हो गया है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महकमा हाईवे, बैरियर और प्रमुख स्थानों पर पर एफएसटी और एसएसटी के साथ ही पुलिस बल वाहनों की चेकिंग कर रही है. इस दौरान शराब की तस्करी और नगद रुपया लेकर सफर करने पर लोगों की जांच की जा रही है.
शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर जांच के दौरान 45 लाख रुपए पकड़ा गया. उसका विवरण मांगे जाने पर लोगों ने कागजात प्रस्तुत कर 25 लाख रुपए अवमुक्त करा लिया, जबकि 20 लाख रुपये का कोई विवरण नहीं मिलने पर उसे जब्त करके आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया.