उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: गंगा घाट पर दारोगा ने मारी युवक को लात, नदी में गिरा युवक

यूपी के मिर्जापुर जिले से पुलिस महकमे को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, विंध्याचल दर्शन करने गए युवक की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. इस दौरान शव देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा थी. वहीं गंगा घाट पर भीड़ में खड़े एक युवक को थाना प्रभारी ने पीछे से लात मार दी, जिससे वह सीधे गंगा नदी में जा गिरा.

सीओ सीटी सुधीर कुमार.
सीओ सीटी सुधीर कुमार.

By

Published : Jul 29, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल दर्शन करने गए एक युवक की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गोताखारों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया. इस दौरान शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं गंगा घाट पर भीड़ में खड़े एक युवक को थाना प्रभारी ने पीछे से लात मारी, जिसकी वजह से वह युवक सीधे गंगा नदी में जा गिरा. इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

जानकारी देते सीओ सीटी.

दरअसल, मिर्जापुर में स्थित मां विंध्यवासनी के दर्शन के लिए शैलेश सिंह नाम का युवक अपने 6 साथियों के साथ गया था. इस दौरान गंगा नदी में समय डूबने से उसकी मौत हो गई. शैलेश के साथियों ने बताया कि गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया, लेकिन इस दौरान पुलिस की ये करतूत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

दरअसल, शैलेश का शव देखने के लिए गंगा घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई, इस दौरान एक युवक को हटाने के लिए थाना प्रभारी ने उसे पीछे से लात मार दी. इसकी वजह से युवक सीधे गंगा नदी में जा गिर पड़ा. इस घटना से वहां खड़े लोगों में सनसनी मच गई. वहीं, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी कुछ भी बोलने का इनकार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: कजरी गीत के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरुकता

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details