उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कीटनाशक दवाओं में छुपाकर ले जा रहे थे डेढ़ करोड़ का गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Mirzapur hindi news

मिर्जापुर जिले में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे 8 क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ बतायी जा रही है.

etv bharat
गांजा तस्कर

By

Published : Jun 8, 2022, 5:08 PM IST

मिर्जापुर: जिले के पड़री थाना पुलिस ने बुधवार को गांजे की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर गांजे को कीटनाशक दवा और जैविक खाद के नीचे छुपाकर आंध्र प्रदेश से हरियाणा ले जा रहे थे. पकडे़ गए गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है. साथ ही इनके साथियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, पड़री पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कीटनाशक दवा और जैविक खाद में छिपाकर गांजा ले जा रहे ट्रक को पकड़ा. गांजा तस्कर ट्रक को आंध्र प्रदेश से हरियाणा के हिसार ले जा रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक के अंदर से 8 क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपये है. गिरफ्तार दोनों गांजा तस्कर मध्य-प्रदेश के खरगोन जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो आन्ध्र प्रदेश से हरियाणा के हिसार ट्रक में गांजा लेकर जा रहे थे. चेकिंग के दौरान ट्रक रुकवाकर तलाशी ली गई तो ड्राइवर और चालक भागने का प्रयास करने लगे. दोनों को पकड़ कर पूछताछ की गई तो दोनों ने जुर्म को स्वीकार किया है.

पढ़ेंः मेरठ से दिल्ली अवैध हथियार सप्लाई करने वाला शातिर गिरफ्तार, 15 पिस्टल बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ है. गिरफ्तार आरोपी गोविंद मेतहाखेड़ी थाना पड़वाह और जलील खान जनपद खरगोन मध्य प्रदेश का रहने वाला है. पूछताछ में दोनों ने बताया इस तरह गांजा दो से तीन बार ले जा चुका हैं. उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details