मिर्जापुर :लोकसभा चुनाव व होली के त्योहार को देखते हुए शनिवार को सीओ के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस ने शहर भर में फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने का संदेश देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
चुनाव और होली त्योहार के मद्देनजर मिर्जापुर पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया. आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस चौक-चौराहों पर मुस्तैद हो गई है ताकि कानून का पालन हो और लोग सुरक्षित रहें.
क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस व स्थानीय पुलिस ने सबसे व्यस्त बाजार वासलीगंज से अभियान की शुरुआत की. इसके बाद घंटाघर पेहटी का चौराहा, गिरधर का चौराहा, भटवा पोखरी होते हुए पुलिस लाइन में जाकर इस मार्च को समाप्त किए.