उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को दिया शांति का संदेश - voting

क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध और बेहतर कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च निकालकर आम जनमानस में शांति से त्योहार मनाने का संदेश दिया जा रहा है.

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को दिया शांति का संदेश

By

Published : Mar 17, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर :लोकसभा चुनाव व होली के त्योहार को देखते हुए शनिवार को सीओ के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस ने शहर भर में फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने का संदेश देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

चुनाव और होली त्योहार के मद्देनजर मिर्जापुर पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया. आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस चौक-चौराहों पर मुस्तैद हो गई है ताकि कानून का पालन हो और लोग सुरक्षित रहें.

क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस व स्थानीय पुलिस ने सबसे व्यस्त बाजार वासलीगंज से अभियान की शुरुआत की. इसके बाद घंटाघर पेहटी का चौराहा, गिरधर का चौराहा, भटवा पोखरी होते हुए पुलिस लाइन में जाकर इस मार्च को समाप्त किए.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार

कानून का सभी करें पालन

क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध और बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च निकालकर आम जनमानस में शांति से त्योहार मनाने का संदेश दिया जा रहा है. शहर में डीजे वालों के साथ मीटिंग करके उन्हें समझाया गया है. चुनाव और होली के त्योहार पर कानून का सभी पालन करें.

जनपद के हर क्षेत्र में मुख्य मार्गों परपुलिस वालों ने क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया. पुलिस नेअति संवेदनशील, संवेदनशील गांवों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए क्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का वातावरण बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च किया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details