मिर्जापुर: सर्राफा व्यापारी संतोष यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा - मिर्जापुर में सर्राफा व्यापारी संतोष यादव हत्याकांड का खुलासा
मिर्जापुर के चीन थाना क्षेत्र में बीते छह जून को हुए चर्चित सर्राफा व्यापारी संतोष यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और दो आरोपी अभी फरार हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी.
मिर्जापुर: पुलिस ने चर्चित सर्राफा व्यापारी संतोष यादव हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस ने बताया कि हत्या लूट के उद्देश से हुई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी प्रशांत सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से नौ एमएम पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और लूट के पैसे किए गए हैं.
- सर्राफा व्यापारी संतोष यादव शाम को अपनी दुकान बंद करके घर वापस जा रहे थे.
- घात लगाए बैठे बदमाश संतोष यादव से बैग छीनकर भागने लगे.
- छीना-झपटी के दौरान बदमाशों ने संतोष यादव को गोली मार दी और बैग लेकर भाग गए.
- पुलिस हत्यारोपियों की महीनों से तलाश कर रही थी.
- हत्याकांड में डीआईजी और आईजी जोन ने भी मौके पर जांच-पड़ताल की थी.
- तीन आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST