उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: BHU साउथ कैंपस में 2 छात्र गुटों में हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज - मिर्जापुर में 25 नामजद छात्रों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित बीएचयू साउथ कैंपस में छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 25 नामदज और 100 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से कैंपस में पुलिस तैनात कर दी गई है.

etv bharat
BHU साउथ कैंपस मारपीट मामले में 25 नामदज छात्रों पर मुकदमा.

By

Published : Dec 1, 2019, 3:46 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: बीएचयू साउथ कैंपस में छात्रों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने 25 नामदज और 100 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि शुक्रवार शाम को मामूली बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी. मारपीट में कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की गई थी. इस मारपीट में चार छात्र मामूली रूप से घायल भी हुए थे. लिहाजा सुरक्षा को लेकर बीएचयू साउथ कैंपस में पुलिस तैनात कर दी गई है.

25 नामदज छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

सुरक्षा के लिहाज से कैंपस में पीएसी तैनात

जिले के देहात कोतवाली बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के अंदर वर्चस्व की जंग को लेकर दो गुटों के छात्रों में मारपीट हो गई थी. इस दौरान छात्रों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है किमारपीट में कुछ छात्रों को हल्की चोटें भी आई थी. तहरीर के आधार पर 25 नामजद और 100 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बीएचयू प्रशासन को भी कह दिया गया है कि आप अपनी तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई कीजिए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details