मिर्जापुर :जिले की लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के तीन बच्चों की हत्या का अभी तक खुलासा न होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है. सीएम की चेतावनी के बाद एक बार फिर अधिकारियों की गांव में दौड़ शुरू हो गई है. पीड़ित परिवार ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद वाराणसी जोन के एडीजी गांव पहुंचकर परिजनों से बात की.
मिर्जापुर तिहरा हत्याकांडः मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद फिर से सक्रिय हुई पुलिस
मिर्जापुर के बहुचर्चित तीन बच्चों की हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई है. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री की नाराजगी को देखते हुए एसपी ने लालगंज थाना अध्यक्ष, चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
फिर से गांव पहुंचे एडीजी
वाराणसी जोन एडीजी बृजभूषण बुधवार देर शाम लालगंज बामी गांव पहुंचे. उन्होंने पहले परिजनों से बात की और घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही. इसके बाद एडीजी अष्टभुजा गेस्ट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और घटना को लेकर अबतक हुई जांच की समीक्षा की. कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मामले का जल्द खुलासा करे. हालांकि घटना को लेकर पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.
मुख्यमंत्री ने दिया है आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर वापस आए पीड़ित श्याम नारायण तिवारी ने बताया कि मंगलवार को सीएम से मिलकर परिवारों वालो को सरकारी नौकरी, सुरक्षा के लिए असलहे का लाइसेंस दिए जाने और आर्थिक सहयोग राशि बढ़ाने की मांग की गई थी. मुख्यमंत्री ने सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते एक दिसंबर को तीन बच्चे जंगल में बेर खाने गए थे, लेकिन वे वापस नहीं लौटे. 2 दिसंबर को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी दिन तीनों बच्चों के लेहड़िया बंधे में शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान आने से हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. तब से लेकर अभी तक एसआईटी, एसटीएफ और लोकल पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा बताई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस से तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया है.