मिर्जापुर: जिले की देहात कोतवाली पुलिस को लव जिहाद के मामले में बड़ी सफलता मिली है. अभय मिश्रा बनकर महिला को अंबाला ले जाने वाला आरिफ को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरिफ ने महिला के साथ महीनों दुष्कर्म किया है. महिला को बुर्का पहनाना और नमाज पढ़वाने का भी किया था. मुस्लिम धर्म के बारे में जानकारी मिलते ही महिला अपने पति के पास लौट आई थी. पति के तहरीर पर पुलिस ने कई राज्यों के साथ कई जनपदों में छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को दी तहरीर में देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने शादीशुदा महिला ने बताया था कि उसको एक युवक ने कॉल की. युवक ने अपना नाम अभय मिश्रा बताया. नौकरी दिलाने के बहाने अभय मिश्रा महिला को अंबाला ले गया. अंबाला ले जाकर युवक ने महिला को बंधक बनाकर अपने साथ रखा और महीनों दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया. यही नहीं महिला को नमाज पढ़ाया गया और बुर्का भी पहनाया गया.